निर्गमन 13:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अगर भविष्य में कभी तुम्हारे बेटे तुमसे पूछें, ‘हम ऐसा क्यों करते हैं?’ तो तुम उनसे कहना, ‘यहोवा ने अपने शक्तिशाली हाथ से हमें गुलामी के घर, मिस्र से बाहर निकाला था।+ भजन 44:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 44 हे परमेश्वर, हमारे कानों ने तेरे बारे में सुना है,तेरे कामों का ब्यौरा पुरखों की ज़बानी सुना है,+जो तूने उनके दिनों में किए थे,हाँ, मुद्दतों पहले किए थे।
14 अगर भविष्य में कभी तुम्हारे बेटे तुमसे पूछें, ‘हम ऐसा क्यों करते हैं?’ तो तुम उनसे कहना, ‘यहोवा ने अपने शक्तिशाली हाथ से हमें गुलामी के घर, मिस्र से बाहर निकाला था।+
44 हे परमेश्वर, हमारे कानों ने तेरे बारे में सुना है,तेरे कामों का ब्यौरा पुरखों की ज़बानी सुना है,+जो तूने उनके दिनों में किए थे,हाँ, मुद्दतों पहले किए थे।