-
यहोशू 13:29-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 फिर मूसा ने मनश्शे के आधे गोत्र के घरानों को उनके हिस्से की ज़मीन दी ताकि यह उनकी विरासत ठहरे।+ 30 उनका इलाका महनैम+ से लेकर पूरे बाशान यानी बाशान के राजा ओग के पूरे इलाके तक फैला था। उन्हें बाशान में याईर के सब कसबे,+ 60 नगर दिए गए। 31 गिलाद का आधा इलाका और बाशान के राजा ओग के शहर अश्तारोत और एदरेई,+ यह सब मनश्शे के बेटे माकीर के बेटों+ को यानी माकीर के आधे घराने को दिए गए।
-