7 अब से वे दुष्ट स्वर्गदूतों* के लिए बलि न चढ़ाएँ+ जिनकी वे पूजा* करते हैं।+ यह नियम तुम्हें और तुम्हारी आनेवाली पीढ़ियों को हमेशा के लिए दिया जाता है।”’
20 नहीं। बल्कि मैं यह कह रहा हूँ कि दूसरे राष्ट्र जो बलि चढ़ाते हैं वे परमेश्वर के लिए नहीं बल्कि दुष्ट स्वर्गदूतों के लिए बलि चढ़ाते हैं+ और मैं नहीं चाहता कि तुम दुष्ट स्वर्गदूतों के साथ हिस्सेदार बनो।+