यशायाह 5:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैंने अपने बाग के लिए क्या-कुछ नहीं किया।+ फिर ऐसा क्यों हुआ कि जब मैंने अच्छे अंगूरों की उम्मीद की,तो मुझे जंगली अंगूर मिले? यिर्मयाह 2:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जब मैंने तुझे लगाया था तब तू बढ़िया लाल अंगूर की बेल थी,+ तेरे सारे बीज उम्दा थे,तो फिर तेरी डालियाँ कैसे सड़ने लगीं और तू मेरी नज़र में जंगली बेल कैसे बन गयी?’+
4 मैंने अपने बाग के लिए क्या-कुछ नहीं किया।+ फिर ऐसा क्यों हुआ कि जब मैंने अच्छे अंगूरों की उम्मीद की,तो मुझे जंगली अंगूर मिले?
21 जब मैंने तुझे लगाया था तब तू बढ़िया लाल अंगूर की बेल थी,+ तेरे सारे बीज उम्दा थे,तो फिर तेरी डालियाँ कैसे सड़ने लगीं और तू मेरी नज़र में जंगली बेल कैसे बन गयी?’+