7 तू अपने मालिक अहाब के घराने को मिटा देना। मैं अपने सभी भविष्यवक्ताओं के खून का और यहोवा के उन सभी सेवकों के खून का बदला लूँगा जो इज़ेबेल के हाथों मारे गए थे।+
10 और उन्होंने बड़ी ज़ोरदार आवाज़ में कहा, “हे सारे जहान के मालिक, तू जो पवित्र और सच्चा है,+ तू कब तक देखता रहेगा और न्याय नहीं करेगा और धरती पर रहनेवालों से हमारे खून का बदला नहीं लेगा?”+