लैव्यव्यवस्था 18:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तुम मेरी विधियों और मेरे न्याय-सिद्धांतों का ज़रूर पालन किया करना। हर कोई जो ऐसा करता है वह ज़िंदा रहेगा।+ मैं यहोवा हूँ। व्यवस्थाविवरण 30:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 आज मैं धरती और आकाश को गवाह ठहराकर तुम्हारे सामने यह चुनाव रखता हूँ कि तुम या तो ज़िंदगी चुन लो या मौत, आशीष या शाप।+ तुम और तुम्हारे वंशज+ ज़िंदगी ही चुनें ताकि तुम सब जीते रहो।+ रोमियों 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मूसा ने कानून के ज़रिए नेक ठहरने के बारे में लिखा, “जो इंसान ये काम करता है वह ज़िंदा रहेगा।”+
5 तुम मेरी विधियों और मेरे न्याय-सिद्धांतों का ज़रूर पालन किया करना। हर कोई जो ऐसा करता है वह ज़िंदा रहेगा।+ मैं यहोवा हूँ।
19 आज मैं धरती और आकाश को गवाह ठहराकर तुम्हारे सामने यह चुनाव रखता हूँ कि तुम या तो ज़िंदगी चुन लो या मौत, आशीष या शाप।+ तुम और तुम्हारे वंशज+ ज़िंदगी ही चुनें ताकि तुम सब जीते रहो।+