11 यह सरहद शपाम से रिबला तक जाएगी जो ऐन के पूरब में है। फिर यह सरहद नीचे जाएगी और किन्नेरेत झील+ की पूर्वी ढलान से होकर गुज़रेगी। 12 यह सरहद यरदन की तरफ जाएगी और फिर लवण सागर तक जाकर खत्म होगी।+ यही तुम्हारे देश का इलाका+ और उसके चारों तरफ की सरहदें हैं।’”