28 तब मूसा ने हारून की पोशाक उतारी और उसके बेटे एलिआज़र को पहनायी। इसके बाद, उसी पहाड़ की चोटी पर हारून की मौत हो गयी।+ फिर मूसा और एलिआज़र पहाड़ से नीचे उतर आए।
38 वहाँ यहोवा के आदेश पर हारून याजक होर पहाड़ के ऊपर गया और वहीं उसकी मौत हो गयी। यह मिस्र से इसराएलियों के निकलने के 40वें साल के पाँचवें महीने का पहला दिन था।+