-
गिनती 20:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 बाद में यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “तुम दोनों ने मुझ पर विश्वास नहीं किया और इसराएल के लोगों के सामने मुझे पवित्र नहीं ठहराया। इसलिए तुम इस मंडली को उस देश में नहीं ले जाओगे जो मैं इसे देनेवाला हूँ।”+ 13 यह मरीबा* का सोता है+ और यहीं पर इसराएलियों ने यहोवा से झगड़ा किया था और वह उनके बीच पवित्र ठहराया गया।
-