निर्गमन 28:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 तू न्याय के सीनेबंद में ऊरीम और तुम्मीम*+ रखना और जब भी हारून यहोवा के सामने आए तो ये उसके दिल पर हों। हारून जब भी इसराएलियों की खातिर यहोवा के फैसले जानने के लिए उसके सामने हाज़िर होगा तो उसके दिल पर परमेश्वर के फैसले जानने का यह ज़रिया हो। लैव्यव्यवस्था 8:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसके बाद मूसा ने हारून और उसके बेटों को पास लाकर उन्हें नहाने की आज्ञा दी।+ लैव्यव्यवस्था 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर उसने हारून पर सीनाबंद बाँधा+ और उसके अंदर ऊरीम और तुम्मीम रखे।+
30 तू न्याय के सीनेबंद में ऊरीम और तुम्मीम*+ रखना और जब भी हारून यहोवा के सामने आए तो ये उसके दिल पर हों। हारून जब भी इसराएलियों की खातिर यहोवा के फैसले जानने के लिए उसके सामने हाज़िर होगा तो उसके दिल पर परमेश्वर के फैसले जानने का यह ज़रिया हो।