-
लैव्यव्यवस्था 10:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 फिर मूसा ने हारून और उसके दूसरे बेटों, एलिआज़र और ईतामार से कहा, “तुम दुख के मारे अपने बाल बिखरे हुए मत रहने देना, न ही अपने कपड़े फाड़ना,+ वरना तुम मार डाले जाओगे और परमेश्वर का क्रोध पूरी मंडली पर भड़क उठेगा। यहोवा ने जिन्हें आग से मार डाला है, उनके लिए तुम्हारे भाई यानी इसराएल का पूरा घराना मातम मनाएगा। 7 मगर तुम भेंट के तंबू के द्वार से बाहर मत जाना, वरना तुम मर जाओगे क्योंकि यहोवा के पवित्र तेल से तुम्हारा अभिषेक हुआ है।”+ हारून और उसके बेटों ने मूसा के कहे मुताबिक किया।
-