-
मलाकी 2:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 तब तुम जान लोगे कि मैंने तुम्हें यह आज्ञा इसलिए दी है ताकि लेवी के साथ मेरा करार बना रहे।”+ यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।
5 “मैंने उसके साथ जो करार किया, उसकी वजह से उसे जीवन और शांति मिली। मैंने उसे ये आशीषें इसलिए दीं कि वह मेरा डर* माने। और उसने मेरा डर माना और मेरे नाम का आदर किया।
-