-
यहोशू 13:24-28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 मूसा ने गाद गोत्र के सारे घरानों को भी उनके हिस्से की ज़मीन दी ताकि यह उनकी विरासत ठहरे। 25 उन्हें ये इलाके मिले: याजेर+ और गिलाद के सारे शहर और अरोएर तक अम्मोनियों का आधा इलाका,+ जो रब्बाह+ के सामने पड़ता था। 26 और हेशबोन+ से लेकर रामत-मिस्पे और बतोनीम तक, महनैम+ से लेकर दबीर की सीमा तक 27 और घाटी में बेत-हारम, बेत-निमराह,+ सुक्कोत+ और सापोन का इलाका और हेशबोन के राजा सीहोन+ के राज्य का बचा हुआ इलाका। यह इलाका किन्नेरेत झील*+ के दक्षिणी हिस्से तक यरदन के पूरब में था जिसकी सीमा यरदन थी। 28 इस इलाके के सभी शहर और बस्तियाँ गाद गोत्र के सारे घरानों की विरासत थीं।
-