32 धरती के राज्यो, परमेश्वर के लिए गीत गाओ,+
यहोवा की तारीफ में गीत गाओ, (सेला )
33 उसके लिए, जो मुद्दतों से कायम ऊँचे आसमानों पर सवार है,+
सुनो! उसकी आवाज़ क्या ही बुलंद है! देखो, कैसे गरज रही है!
34 कबूल करो कि परमेश्वर में ताकत है।+
उसका प्रताप इसराएल पर छाया है,
उसकी ताकत आसमान में है।