निर्गमन 23:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 मैं लाल सागर से पलिश्तियों के सागर तक और वीराने से महानदी* तक तुम्हारे लिए सरहद ठहराऊँगा।+ मैं उस देश के निवासियों को तुम्हारे हाथ में कर दूँगा और तुम उन्हें अपने सामने से खदेड़ दोगे।+ गिनती 34:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “इसराएलियों को ये हिदायतें देना: ‘कनान देश का इलाका,+ जो तुम्हें विरासत में दिया जाएगा, उसकी सरहदें ये हैं:+ गिनती 34:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 पश्चिम में तुम्हारे देश की सरहद महासागर* का तट होगी। यही तुम्हारे देश की पश्चिमी सरहद होगी।+ व्यवस्थाविवरण 11:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 तुम जिस किसी जगह पर कदम रखोगे वह तुम्हारी हो जाएगी।+ तुम्हारी सरहद वीराने से लेकर लबानोन तक, महानदी फरात से लेकर पश्चिमी सागर* तक फैली होगी।+
31 मैं लाल सागर से पलिश्तियों के सागर तक और वीराने से महानदी* तक तुम्हारे लिए सरहद ठहराऊँगा।+ मैं उस देश के निवासियों को तुम्हारे हाथ में कर दूँगा और तुम उन्हें अपने सामने से खदेड़ दोगे।+
2 “इसराएलियों को ये हिदायतें देना: ‘कनान देश का इलाका,+ जो तुम्हें विरासत में दिया जाएगा, उसकी सरहदें ये हैं:+
24 तुम जिस किसी जगह पर कदम रखोगे वह तुम्हारी हो जाएगी।+ तुम्हारी सरहद वीराने से लेकर लबानोन तक, महानदी फरात से लेकर पश्चिमी सागर* तक फैली होगी।+