व्यवस्थाविवरण 10:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मगर यहोवा सिर्फ तुम्हारे पुरखों के करीब आया और उनसे प्यार किया और उनके बच्चों को, हाँ, सब राष्ट्रों में से तुम लोगों को चुना+ जैसा कि आज ज़ाहिर है। भजन 105:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 तुम जो उसके सेवक अब्राहम का वंश हो,+याकूब के बेटे और उसके चुने हुए लोग हो,+ उन्हें याद करो।
15 मगर यहोवा सिर्फ तुम्हारे पुरखों के करीब आया और उनसे प्यार किया और उनके बच्चों को, हाँ, सब राष्ट्रों में से तुम लोगों को चुना+ जैसा कि आज ज़ाहिर है।