17 मूसा के ससुर ने उससे कहा, “तू जिस तरह यह काम कर रहा है वह ठीक नहीं है। 18 ऐसा ही चलता रहा तो तू और तेरे पास आनेवाले सब पस्त हो जाएँगे क्योंकि यह काम बहुत भारी है। तू अकेले इसे नहीं कर पाएगा।
11 उसने यहोवा से कहा, “तू क्यों अपने इस दास को सता रहा है? आखिर मैंने ऐसा क्या किया जो तू मुझसे नाराज़ है? तूने क्यों इन सारे लोगों का बोझ मुझ पर लाद दिया?+