निर्गमन 34:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तुम किसी और देवता के आगे झुककर उसे दंडवत मत करना,+ क्योंकि यहोवा यह माँग करने के लिए जाना जाता है* कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।* हाँ, वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए, किसी और की नहीं।+ व्यवस्थाविवरण 4:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा भस्म करनेवाली आग है।+ वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।+ यशायाह 42:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मैं यहोवा हूँ, यही मेरा नाम है।मैं अपनी महिमा किसी और को न दूँगा,*न अपनी तारीफ खुदी हुई मूरतों को दूँगा।+ मत्ती 4:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+
14 तुम किसी और देवता के आगे झुककर उसे दंडवत मत करना,+ क्योंकि यहोवा यह माँग करने के लिए जाना जाता है* कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।* हाँ, वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए, किसी और की नहीं।+
24 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा भस्म करनेवाली आग है।+ वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।+
8 मैं यहोवा हूँ, यही मेरा नाम है।मैं अपनी महिमा किसी और को न दूँगा,*न अपनी तारीफ खुदी हुई मूरतों को दूँगा।+
10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+