निर्गमन 20:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तुम अपने परमेश्वर यहोवा के नाम का गलत इस्तेमाल न करना,+ क्योंकि जो उसके नाम का गलत इस्तेमाल करता है उसे यहोवा सज़ा दिए बिना नहीं छोड़ेगा।+ लैव्यव्यवस्था 24:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 यहोवा के नाम की निंदा करनेवाले को हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+ लोगों की पूरी मंडली उसे पत्थरों से मार डाले। जो भी परमेश्वर के नाम की निंदा करता है उसे मौत की सज़ा दी जाए, फिर चाहे वह इसराएली हो या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी।
7 तुम अपने परमेश्वर यहोवा के नाम का गलत इस्तेमाल न करना,+ क्योंकि जो उसके नाम का गलत इस्तेमाल करता है उसे यहोवा सज़ा दिए बिना नहीं छोड़ेगा।+
16 यहोवा के नाम की निंदा करनेवाले को हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+ लोगों की पूरी मंडली उसे पत्थरों से मार डाले। जो भी परमेश्वर के नाम की निंदा करता है उसे मौत की सज़ा दी जाए, फिर चाहे वह इसराएली हो या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी।