17 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा सब ईश्वरों से महान ईश्वर है+ और सब प्रभुओं से महान प्रभु है, वह महाप्रतापी, शक्तिशाली और विस्मयकारी परमेश्वर है जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करता,+ न ही रिश्वत लेता है।
9 और हे मालिको, तुम भी अपने दासों के साथ अच्छा बरताव करो और उन्हें मत धमकाओ, क्योंकि तुम जानते हो कि तुम दोनों का मालिक स्वर्ग में है+ और वह पक्षपात नहीं करता।