34 तुम अपने बीच रहनेवाले परदेसी के साथ वैसा ही सलूक करना जैसा तुम अपने इसराएली भाई के साथ करते हो।+ तुम उससे वैसा ही प्यार करना जैसा तुम खुद से करते हो, क्योंकि एक वक्त तुम भी मिस्र में परदेसी हुआ करते थे।+ मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
22 तुम सब पर एक ही न्याय-सिद्धांत लागू होगा, फिर चाहे तुम इसराएली हो या इसराएलियों के बीच रहनेवाले परदेसी,+ क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।’”