18 इस दौरान वहाँ जो तेज़ गरजन हुआ, बिजली चमकी, नरसिंगे की आवाज़ आयी और पहाड़ से धुआँ उठता रहा, उसे लोग देख और सुन रहे थे। वे डर से काँपने लगे और पहाड़ से दूर ही खड़े रहे।+
18 तुम सचमुच के पहाड़ के पास नहीं आए जिसे छुआ जा सके+ और जो आग की लपटों से जल रहा हो+ और न ही तुम काले बादल और घोर अंधकार और आँधी के पास आए हो।+19 न ही तुम तुरही की तेज़ आवाज़+ या किसी के बोलने की आवाज़ सुन रहे हो+ जिसे सुनने पर लोगों ने बिनती की थी कि उनसे और बात न की जाए।+