भजन 19:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा के आदेश नेक हैं, मन को आनंद से भर देते हैं,+यहोवा की आज्ञा शुद्ध है, आँखों में चमक लाती है।+ भजन 19:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वे तेरे सेवक को आगाह करते हैं,+उन्हें मानने से बड़ा इनाम मिलता है।+ याकूब 1:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मगर जो इंसान आज़ादी दिलानेवाले खरे कानून को करीब से जाँचता* है+ और उसमें लगा रहता है, ऐसा इंसान सुनकर भूलता नहीं मगर उस पर चलता है और इससे वह खुशी पाता है।+
25 मगर जो इंसान आज़ादी दिलानेवाले खरे कानून को करीब से जाँचता* है+ और उसमें लगा रहता है, ऐसा इंसान सुनकर भूलता नहीं मगर उस पर चलता है और इससे वह खुशी पाता है।+