12 अब हे इसराएलियो, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुमसे क्या चाहता है?+ बस यही कि तुम अपने परमेश्वर यहोवा का डर मानो,+ हर बात में उसकी बतायी राह पर चलो,+ उससे प्यार करो, पूरे दिल और पूरी जान से अपने परमेश्वर यहोवा की सेवा करो+
4 तुम सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा के पीछे चलना, उसी का डर मानना, उसकी आज्ञाओं का पालन करना, उसकी बात मानना, उसी की सेवा करना और उसी को मज़बूती से थामे रहना।+