-
उत्पत्ति 22:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 और कहा, “यहोवा कहता है, ‘तू अपने बेटे को, अपने इकलौते बेटे को भी देने से पीछे नहीं हटा।+ तेरे इस काम की वजह से मैं अपनी शपथ खाकर कहता हूँ+ 17 कि मैं तुझे ज़रूर आशीष दूँगा और तेरे वंश* को इतना बढ़ाऊँगा कि वह आसमान के तारों और समुंदर किनारे की बालू के किनकों जैसा अनगिनत हो जाएगा।+ और तेरा वंश* अपने दुश्मनों के शहरों* को अपने अधिकार में कर लेगा।+
-