7 तब पलिश्ती डर गए, वे कहने लगे, “उनकी छावनी में ईश्वर आ गया है!”+ फिर उन्होंने कहा, “अब तो हम मारे गए! ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ! 8 हाय, अब क्या होगा! उस महाप्रतापी ईश्वर के हाथ से कौन हमें बचाएगा? उसी ईश्वर ने वीराने में तरह-तरह के कहर ढाकर मिस्रियों को मार डाला था।+