निर्गमन 17:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं अमालेकियों को धरती* से इस तरह मिटा दूँगा कि कोई उन्हें याद तक नहीं करेगा। मेरी यह बात किताब में लिखकर रख ताकि यह कभी भुलायी न जाए* और यहोशू को भी सुना।”+ भजन 9:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तूने राष्ट्रों को डाँट लगायी+ और दुष्टों का नाश किया,उनका नाम हमेशा के लिए मिटा दिया।
14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं अमालेकियों को धरती* से इस तरह मिटा दूँगा कि कोई उन्हें याद तक नहीं करेगा। मेरी यह बात किताब में लिखकर रख ताकि यह कभी भुलायी न जाए* और यहोशू को भी सुना।”+