निर्गमन 34:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 फिर उसने कहा, “हे यहोवा, अगर तेरी कृपा मुझ पर है, तो हमारे साथ चल और हमारे बीच रह।+ हम ढीठ किस्म के लोग हैं,+ फिर भी हे यहोवा, हमारे गुनाह और पाप माफ कर दे+ और हमें अपनी जागीर मानकर अपना ले।” भजन 78:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 वे अपने पुरखों की तरह नहीं बनेंगे,जिनकी पीढ़ी हठीली और बगावती थी,+उनका मन डाँवाँडोल रहता था,*+वे परमेश्वर के विश्वासयोग्य नहीं रहे।
9 फिर उसने कहा, “हे यहोवा, अगर तेरी कृपा मुझ पर है, तो हमारे साथ चल और हमारे बीच रह।+ हम ढीठ किस्म के लोग हैं,+ फिर भी हे यहोवा, हमारे गुनाह और पाप माफ कर दे+ और हमें अपनी जागीर मानकर अपना ले।”
8 वे अपने पुरखों की तरह नहीं बनेंगे,जिनकी पीढ़ी हठीली और बगावती थी,+उनका मन डाँवाँडोल रहता था,*+वे परमेश्वर के विश्वासयोग्य नहीं रहे।