22 जब वे ऊपर नेगेब पहुँचे तो वे हेब्रोन+ गए जहाँ अहीमन, शेशै और तल्मै+ नाम के अनाकी लोग+ रहते थे। हेब्रोन, मिस्र के सोअन शहर से सात साल पहले बसाया गया था।
21 उस समय यहोशू ने पहाड़ी प्रदेश, हेब्रोन, दबीर, अनाब और यहूदा और इसराएल के पहाड़ी प्रदेशों से अनाकियों का सफाया कर दिया।+ यहोशू ने उन्हें और उनके शहरों को पूरी तरह नाश कर दिया।+