-
व्यवस्थाविवरण 7:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें उस देश में पहुँचा देगा जिसे तुम बहुत जल्द अपने अधिकार में करने जा रहे हो,+ तो वह तुम्हारे सामने से इन सात बड़ी-बड़ी जातियों को, हित्तियों, गिरगाशियों, एमोरियों,+ कनानियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों+ को हटा देगा+ जिनकी आबादी तुमसे ज़्यादा है और जो तुमसे ज़्यादा ताकतवर हैं।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 9:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 तुम जो उनके देश पर कब्ज़ा करने जा रहे हो, इसकी वजह यह नहीं कि तुम बड़े नेक हो या मन के सीधे-सच्चे हो। तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे सामने से इसलिए भगा रहा है क्योंकि वे बहुत दुष्ट हैं+ और यहोवा ने शपथ खाकर तुम्हारे पुरखों को, अब्राहम,+ इसहाक+ और याकूब+ को जो वचन दिया था उसे वह पूरा कर रहा है।
-