-
लैव्यव्यवस्था 26:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 मेरी विधियों को ठुकरा दोगे+ और मेरे न्याय-सिद्धांतों से घिन करके मेरी आज्ञाओं के खिलाफ जाओगे और मेरा करार तोड़ दोगे,+ 16 तो मैं तुम्हें ज़रूर इसकी सज़ा दूँगा। मैं तुम पर मुसीबतों का कहर ढा दूँगा और तुम्हें तपेदिक और तेज़ बुखार से पीड़ित करूँगा जिससे तुम आँखों की रौशनी खो बैठोगे और घुल-घुलकर मर जाओगे। तुम खेत में बीज तो बोओगे, मगर उसकी उपज नहीं खा सकोगे क्योंकि दुश्मन आकर तुम्हारी उपज चट कर जाएँगे।+
-