24 मगर मैं अपने सेवक कालेब+ को ज़रूर उस देश में ले जाऊँगा जहाँ वह जाकर आया है, क्योंकि उसके मन का स्वभाव बाकी लोगों से अलग है और वह पूरे दिल से मेरी बतायी राह पर चलता आया है। उसकी संतान उस देश को अपने अधिकार में कर पाएगी।+
9 उस वक्त मूसा ने मुझसे शपथ खाकर कहा था, ‘जिस ज़मीन पर तूने कदम रखा है, वह तेरे और तेरे बेटों के लिए हमेशा की विरासत बन जाएगी क्योंकि तूने पूरे दिल से मेरे परमेश्वर यहोवा की बात मानी।’+