1 इतिहास 29:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 लोगों को ये चीज़ें भेंट करने में बड़ी खुशी हुई क्योंकि उन्होंने पूरे दिल से और अपनी इच्छा से यहोवा को भेंट की थी+ और राजा दाविद भी बहुत मगन हुआ। एज्रा 2:68 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 68 ये सारे लोग यरूशलेम में यहोवा के भवन की जगह पहुँचे। इनमें से कुछ लोगों ने, जो अपने पिता के कुल के मुखिया थे, सच्चे परमेश्वर के भवन के लिए अपनी तरफ से भेंट दीं+ ताकि भवन उसी जगह खड़ा किया जा सके।+
9 लोगों को ये चीज़ें भेंट करने में बड़ी खुशी हुई क्योंकि उन्होंने पूरे दिल से और अपनी इच्छा से यहोवा को भेंट की थी+ और राजा दाविद भी बहुत मगन हुआ।
68 ये सारे लोग यरूशलेम में यहोवा के भवन की जगह पहुँचे। इनमें से कुछ लोगों ने, जो अपने पिता के कुल के मुखिया थे, सच्चे परमेश्वर के भवन के लिए अपनी तरफ से भेंट दीं+ ताकि भवन उसी जगह खड़ा किया जा सके।+