21 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा अपने नाम की महिमा के लिए जो जगह चुनता है+ वह अगर तुम्हारे घर से बहुत दूर है, तो तुम मेरी आज्ञा के मुताबिक यहोवा के दिए गाय-बैलों या भेड़-बकरियों में से जानवर हलाल करना। जब भी तुम्हें गोश्त खाने का मन करे तो तुम अपने शहरों में खाना।