उत्पत्ति 9:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 लेकिन तुम माँस के साथ खून मत खाना+ क्योंकि खून जीवन* है।+ लैव्यव्यवस्था 7:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 तुम जहाँ भी रहते हो, तुम किसी भी जीव का खून मत खाना,+ फिर चाहे वह चिड़ियों का खून हो या जानवरों का। लैव्यव्यवस्था 17:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 अगर कोई इसराएली या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी किसी भी जीव का खून खाता है,+ तो मैं उसे बेशक ठुकरा दूँगा और उसे मौत की सज़ा दूँगा। प्रेषितों 15:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 मगर उन्हें यह लिख भेजें कि वे मूर्तिपूजा से अपवित्र हुई चीज़ों से,+ नाजायज़ यौन-संबंध* से,+ गला घोंटे हुए जानवरों के माँस से* और खून से दूर रहें।+ प्रेषितों 15:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 कि तुम मूरतों को बलि की हुई चीज़ों से,+ खून से,+ गला घोंटे हुए जानवरों के माँस से*+ और नाजायज़ यौन-संबंध* से+ हमेशा दूर रहो। अगर तुम ध्यान रखो कि तुम इन बातों से हमेशा दूर रहोगे, तो तुम्हारा भला होगा। सलामत रहो!”*
26 तुम जहाँ भी रहते हो, तुम किसी भी जीव का खून मत खाना,+ फिर चाहे वह चिड़ियों का खून हो या जानवरों का।
10 अगर कोई इसराएली या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी किसी भी जीव का खून खाता है,+ तो मैं उसे बेशक ठुकरा दूँगा और उसे मौत की सज़ा दूँगा।
20 मगर उन्हें यह लिख भेजें कि वे मूर्तिपूजा से अपवित्र हुई चीज़ों से,+ नाजायज़ यौन-संबंध* से,+ गला घोंटे हुए जानवरों के माँस से* और खून से दूर रहें।+
29 कि तुम मूरतों को बलि की हुई चीज़ों से,+ खून से,+ गला घोंटे हुए जानवरों के माँस से*+ और नाजायज़ यौन-संबंध* से+ हमेशा दूर रहो। अगर तुम ध्यान रखो कि तुम इन बातों से हमेशा दूर रहोगे, तो तुम्हारा भला होगा। सलामत रहो!”*