लैव्यव्यवस्था 17:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 अगर कोई इसराएली या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी शिकार करता है और ऐसा जंगली जानवर या चिड़िया पकड़ता है, जिसे खाने की तुम्हें इजाज़त है, तो उसे उस जानवर या चिड़िया का खून ज़मीन पर बहा देना चाहिए+ और मिट्टी से ढाँप देना चाहिए। व्यवस्थाविवरण 15:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 मगर तुम उसका खून मत खाना+ बल्कि उसे पानी की तरह ज़मीन पर उँडेल देना।+
13 अगर कोई इसराएली या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी शिकार करता है और ऐसा जंगली जानवर या चिड़िया पकड़ता है, जिसे खाने की तुम्हें इजाज़त है, तो उसे उस जानवर या चिड़िया का खून ज़मीन पर बहा देना चाहिए+ और मिट्टी से ढाँप देना चाहिए।