-
यशायाह 8:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 अगर वे तुमसे कहें, “उनके पास जाओ जो मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करते हैं या जो भविष्य बताते हैं, हाँ, जो चहचहाते और बुदबुदाते हैं, उनसे पूछताछ करो,” तो क्या तुम ऐसा करोगे? क्या ज़िंदा लोगों के लिए, मरे हुओं से बात करना सही है?+ क्या एक इंसान को अपने परमेश्वर के पास जाकर पूछताछ नहीं करनी चाहिए?
-
-
यिर्मयाह 27:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 ‘इसलिए तुम अपने भविष्यवक्ताओं, ज्योतिषियों, सपने देखनेवालों, जादूगरों और टोना-टोटका करनेवालों की बात मत सुनो जो तुमसे कहते हैं, “तुम्हें बैबिलोन के राजा की सेवा नहीं करनी पड़ेगी।”
-