-
लैव्यव्यवस्था 11:4-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 मगर तुम ये जानवर नहीं खा सकते जो या तो जुगाली करते हैं या जिनके खुर दो भागों में बँटे होते हैं: ऊँट, जो जुगाली तो करता है मगर उसके खुर दो भागों में नहीं बँटे होते। वह तुम्हारे लिए अशुद्ध है।+ 5 चट्टानी बिज्जू,+ जो जुगाली तो करता है मगर उसके खुर दो भागों में नहीं बँटे होते। वह तुम्हारे लिए अशुद्ध है। 6 खरगोश, जो जुगाली तो करता है मगर उसके खुर दो भागों में नहीं बँटे होते। वह तुम्हारे लिए अशुद्ध है। 7 और सूअर,+ जिसके खुर तो दो भागों में बँटे होते हैं मगर वह जुगाली नहीं करता। वह तुम्हारे लिए अशुद्ध है। 8 तुम इनमें से किसी भी जानवर का गोश्त न खाना और न ही इसकी लाश छूना। ये सभी जानवर तुम्हारे लिए अशुद्ध हैं।+
-