-
निर्गमन 21:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 लेकिन अगर दास जाने से इनकार कर दे और कहे, ‘मैं अपने मालिक से और अपने बीवी-बच्चों से बहुत प्यार करता हूँ इसलिए मैं आज़ाद नहीं होना चाहता,’+ 6 तो मालिक को चाहिए कि वह दास को दरवाज़े या चौखट के पास ले जाए और एक सुए से उसका कान छेद दे। सच्चा परमेश्वर इसका गवाह होगा* और वह दास ज़िंदगी-भर के लिए अपने मालिक का हो जाएगा।
-