5 तुम ऐसा मेम्ना चुनना जिसमें कोई दोष न हो।+ वह नर हो और एक साल का हो। तुम या तो भेड़ का बच्चा ले सकते हो या बकरी का। 6 तुम इस महीने के 14वें दिन तक उसकी देखभाल करना।+ और उसी दिन शाम के झुटपुटे के समय*+ इसराएलियों की मंडली का हर परिवार अपना मेम्ना हलाल करे,
7 योशियाह ने वहाँ हाज़िर सब लोगों को नर मेम्ने और बकरी के नर बच्चे दान में दिए ताकि वे फसह के लिए उनका बलिदान करें। उसने कुल मिलाकर 30,000 भेड़-बकरियाँ और 3,000 बैल दिए। राजा ने ये सारे जानवर अपने झुंड में से दिए।+