-
निर्गमन 12:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 यह दिन तुम्हारे लिए यादगार बन जाएगा। तुम पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस दिन यहोवा के लिए त्योहार मनाया करना। यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है।
-
-
निर्गमन 13:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 उस दिन तुम अपने-अपने बेटे को बताना, ‘जब मैं मिस्र से निकला था, तब यहोवा ने मेरी खातिर जो किया उसी की याद में यह त्योहार मनाया जाता है।’+ 9 इस त्योहार से तुम्हारे दिलो-दिमाग में उस छुटकारे की याद ताज़ा बनी रहेगी, मानो उसके बारे में तुम्हारे हाथ और माथे पर* लिखा हो।+ और तुम यहोवा के कानून के बारे में चर्चा करोगे, क्योंकि यहोवा ने अपने शक्तिशाली हाथ से तुम्हें मिस्र से बाहर निकाला।
-