15 तुम्हें सात दिन तक बिन-खमीर की रोटी खानी होगी।+ इस त्योहार के पहले दिन ही तुम अपने घरों से खमीरा आटा* निकाल फेंकना क्योंकि इन सात दिनों में अगर तुममें से कोई ऐसी चीज़ खाएगा जिसमें खमीर मिला हो, तो उसे इसराएल में से हमेशा के लिए नाश कर दिया जाए।
7 इन सात दिनों तक तुम्हें बिन-खमीर की रोटी खानी होगी+ और इस दौरान तुम्हारे पास ऐसी कोई भी चीज़ न पायी जाए जिसमें खमीर मिला हो।+ तुम्हारे पूरे इलाके में कहीं भी खमीरा आटा न पाया जाए।