2 “इसराएलियों को चाहिए कि फसह के लिए जो वक्त तय किया गया है,+ उस वक्त पर वे फसह का बलिदान तैयार करें।+ 3 इस महीने के 14वें दिन, शाम के झुटपुटे के समय तुम तय वक्त पर यह बलिदान तैयार करना। फसह के बारे में जो-जो विधियाँ और तरीके बताए गए हैं, तुम ठीक उसी तरह तैयारी करना।”+