39 उसके पिता इसहाक ने कहा,
“देख, तेरा बसेरा धरती की उपजाऊ ज़मीन से कोसों दूर होगा और वहाँ आकाश की ओस नहीं पड़ेगी।+ 40 तू अपनी तलवार के दम पर जीएगा+ और अपने भाई की गुलामी करेगा।+ लेकिन जब तुझसे गुलामी का यह जुआ उठाना और बरदाश्त नहीं होगा, तब तू अपनी गरदन से यह जुआ तोड़ फेंकेगा।”+