निर्गमन 23:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तुम भीड़ के पीछे जाकर कोई बुरा काम मत करना। तुम किसी मामले में गवाही देते वक्त भीड़ के साथ मत हो लेना* क्योंकि इससे अन्याय हो सकता है। लैव्यव्यवस्था 19:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तुम मुकदमे में अन्याय न करना। न किसी गरीब की तरफदारी करना और न ही किसी अमीर का पक्ष लेना।+ तुम अपने संगी-साथी का न्याय सच्चाई से करना।
2 तुम भीड़ के पीछे जाकर कोई बुरा काम मत करना। तुम किसी मामले में गवाही देते वक्त भीड़ के साथ मत हो लेना* क्योंकि इससे अन्याय हो सकता है।
15 तुम मुकदमे में अन्याय न करना। न किसी गरीब की तरफदारी करना और न ही किसी अमीर का पक्ष लेना।+ तुम अपने संगी-साथी का न्याय सच्चाई से करना।