-
व्यवस्थाविवरण 13:12-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें जिन शहरों में बसाएगा, उनमें से किसी शहर से अगर तुम्हें यह खबर मिलती है 13 कि वहाँ कुछ ऐसे निकम्मे आदमी निकल आए हैं जो यह कहकर अपने शहर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ‘चलो, हम दूसरे देवताओं की सेवा करते हैं,’ ऐसे देवताओं की जिन्हें तुम नहीं जानते, 14 तो तुम उस मामले की तहकीकात करना, उसकी अच्छी तरह छानबीन करना और पूछताछ करना।+ अगर तुम पाते हो कि खबर सच है और तुम्हारे बीच वाकई ऐसा घिनौना काम हो रहा है, 15 तो तुम उस शहर के लोगों को हर हाल में तलवार से मार डालना।+ उस पूरे शहर को नाश कर देना और वहाँ की एक-एक चीज़ मिटा देना, यहाँ तक कि जानवरों को भी तुम तलवार से नाश कर देना।+
-