व्यवस्थाविवरण 29:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उसने तुमसे कहा, ‘मैं 40 साल तक वीराने में तुम्हारे साथ रहकर तुम्हें राह दिखाता रहा+ और उस दौरान न तुम्हारे कपड़े पुराने होकर फटे, न ही तुम्हारे पैरों की जूतियाँ घिसीं।+ नहेमायाह 9:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 वीराने में 40 साल तक तू उन्हें खाना देता रहा।+ उन्हें किसी चीज़ की कमी नहीं हुई। उनके कपड़े पुराने होकर नहीं फटे,+ न ही उनके पैरों में सूजन आयी। भजन 23:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 यहोवा मेरा चरवाहा है।+ मुझे कोई कमी नहीं होगी।+ भजन 34:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा के सब पवित्र लोगो, उसका डर मानो,क्योंकि उसका डर माननेवालों को कोई कमी नहीं होती।+ כ [काफ ] 10 जवान ताकतवर शेर भी भूख से आधे हो गए हैं,मगर यहोवा की खोज करनेवालों को अच्छी चीज़ की कमी नहीं होगी।+
5 उसने तुमसे कहा, ‘मैं 40 साल तक वीराने में तुम्हारे साथ रहकर तुम्हें राह दिखाता रहा+ और उस दौरान न तुम्हारे कपड़े पुराने होकर फटे, न ही तुम्हारे पैरों की जूतियाँ घिसीं।+
21 वीराने में 40 साल तक तू उन्हें खाना देता रहा।+ उन्हें किसी चीज़ की कमी नहीं हुई। उनके कपड़े पुराने होकर नहीं फटे,+ न ही उनके पैरों में सूजन आयी।
9 यहोवा के सब पवित्र लोगो, उसका डर मानो,क्योंकि उसका डर माननेवालों को कोई कमी नहीं होती।+ כ [काफ ] 10 जवान ताकतवर शेर भी भूख से आधे हो गए हैं,मगर यहोवा की खोज करनेवालों को अच्छी चीज़ की कमी नहीं होगी।+