-
1 शमूएल 28:7-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 आखिर में शाऊल ने अपने सेवकों से कहा, “मेरे लिए एक ऐसी औरत का पता लगाओ जो मरे हुओं से संपर्क करती हो।+ मैं जाकर उससे सलाह करूँगा।” उसके सेवकों ने कहा, “एन्दोर+ में एक औरत रहती है जो मरे हुओं से संपर्क करती है।”
8 तब शाऊल ने अपना भेस बदला। उसने दूसरे कपड़े पहने और दो आदमियों को लेकर रात में उस औरत के पास गया। शाऊल ने उस औरत से कहा, “मरे हुओं से संपर्क करने की शक्ति इस्तेमाल करके मेरा भविष्य बता।+ मैं जिसका नाम बताऊँ, उसे बुला और उससे मेरी बात करा।” 9 मगर उस औरत ने कहा, “तुझे तो मालूम होना चाहिए कि शाऊल ने क्या किया है। उसने देश से उन सभी लोगों को निकाल दिया है जो भविष्य बताया करते थे और जो मरे हुओं से संपर्क कराते थे।+ फिर तू क्यों मुझे फँसाना चाहता है? क्यों मुझे मरवाना चाहता है?”+ 10 तब शाऊल ने यहोवा की शपथ खाकर कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, इसके लिए तुझे बिलकुल दोषी नहीं ठहराया जाएगा!” 11 तब उस औरत ने कहा, “अच्छा बता, मैं तेरे लिए किसे बुलाऊँ?” शाऊल ने कहा, “तू मेरे लिए शमूएल को बुला।”
-
-
यशायाह 8:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 अगर वे तुमसे कहें, “उनके पास जाओ जो मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करते हैं या जो भविष्य बताते हैं, हाँ, जो चहचहाते और बुदबुदाते हैं, उनसे पूछताछ करो,” तो क्या तुम ऐसा करोगे? क्या ज़िंदा लोगों के लिए, मरे हुओं से बात करना सही है?+ क्या एक इंसान को अपने परमेश्वर के पास जाकर पूछताछ नहीं करनी चाहिए?
-