गिनती 35:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 ये छ: शहर इसराएलियों, उनके बीच रहनेवाले परदेसियों और प्रवासियों को शरण देने के लिए होंगे+ ताकि अगर उनमें से कोई अनजाने में किसी का खून कर देता है तो वह वहाँ भाग सके।+ व्यवस्थाविवरण 4:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 42 अगर कोई आदमी अनजाने में, न कि नफरत की वजह से, किसी का खून कर देता है+ तो उसे इनमें से किसी शहर में भाग जाना चाहिए और वहीं रहना चाहिए।+
15 ये छ: शहर इसराएलियों, उनके बीच रहनेवाले परदेसियों और प्रवासियों को शरण देने के लिए होंगे+ ताकि अगर उनमें से कोई अनजाने में किसी का खून कर देता है तो वह वहाँ भाग सके।+
42 अगर कोई आदमी अनजाने में, न कि नफरत की वजह से, किसी का खून कर देता है+ तो उसे इनमें से किसी शहर में भाग जाना चाहिए और वहीं रहना चाहिए।+