मत्ती 18:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 लेकिन अगर वह तेरी नहीं सुनता, तो अपने साथ एक या दो लोगों को ले जाकर उससे बात कर ताकि हर मामले की सच्चाई दो या तीन गवाहों के बयान* से साबित हो।+ यूहन्ना 8:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तुम्हारे अपने कानून में भी लिखा है, ‘दो लोगों की गवाही सच्ची मानी जाए।’+ 2 कुरिंथियों 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 मैं तीसरी बार तुम्हारे पास आ रहा हूँ। “हर मामले की सच्चाई दो या तीन गवाहों के बयान* से साबित की जाए।”+ 1 तीमुथियुस 5:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 किसी भी बुज़ुर्ग आदमी* पर लगाए गए इलज़ाम पर तब तक यकीन न करना, जब तक दो या तीन गवाह सबूत न दें।+
16 लेकिन अगर वह तेरी नहीं सुनता, तो अपने साथ एक या दो लोगों को ले जाकर उससे बात कर ताकि हर मामले की सच्चाई दो या तीन गवाहों के बयान* से साबित हो।+
13 मैं तीसरी बार तुम्हारे पास आ रहा हूँ। “हर मामले की सच्चाई दो या तीन गवाहों के बयान* से साबित की जाए।”+